तूफ़ान थम चुका है
दिव्या बोहरा
एक अरसे के गरम मिज़ाज़ के बाद,
मौसम ठंडा हो चुका है
पीछे तबाही का मंज़र छोड़,
तूफ़ान अब थम चुका है।
जो काले बादलों का समूह गरजकर चेतावनी दे रहा था,
वो शान्ति का प्रतीक बन चुका है
बरसात भर अश्रु बहाने के बाद,
तूफ़ान अब थम चुका है।
नदी का बहाव मार्ग भटकने के बाद,
अब पूर्ववत हो चुका है
हरियाले खेतों को बेरंग रेतीला कर
तूफ़ान अंततः थम चुका है।