तूफ़ान के बाद

15-02-2024

तूफ़ान के बाद

अमित कुमार चौबे (अंक: 247, फरवरी द्वितीय, 2024 में प्रकाशित)

 

मुझे याद है शहर उन दिनों भयावहता के सागर में 
गोते लगा रहा था . . . 
गलियों में बेख़ौफ़ मौत घूमती थी . . . 
हवाओं में एक ऐसी गंध थी कि
इंसानियत बेसुध पड़ी-पड़ी अपनी अंतिम साँसें ले रही थी, 
वह कितना कितना भयावह था? तुम्हें याद होगा
लेकिन उस भयावह वक़्त में भी मैंने तुम्हें
कितना प्रेम किया था . . . 
बारूदों और गोलियों की आवाज़ों के बीच 
तुम्हारी आवाज़ मुझे मधुर संगीत लगती थी . . . 
जब ख़ौफ़नाक मंज़र से और रक्त के छींटों से 
वह स्ट्रीट लाइट नहाई हुई थी . . . 
ऐसे समय में तुम मेरे ज़ेहन की परतों पर लिपटी
शान्ति का प्रतीक थी . . . 
उस स्ट्रीट लाइट ने हमारी कितनों रातों का साथ देखा 
घंटों प्रेम की बातों की गवाह बनी . . . 
गुलाबी मौसम में सफ़ेद चादर की जगह 
रक्त से सने पिघलते बर्फ़ के पानी ने . . . 
कितने घरों को विस्थापन का चोला पहना दिया . . . 
आज मेरे शहर की स्ट्रीट लाइट ने तुम्हें याद किया है . . . 
तुम लौट आओ जैसे लौट आती शहर की स्ट्रीट लाइट की रोशनी
एक तूफ़ान के बाद . . . 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में