सड़कें ख़ून से लाल हुईं
डॉ. तारा सिंहसड़कें ख़ून से लाल हुईं,
हुआ कुछ भी नहीं
इनसानियत शरम-सार हुई,
हुआ कुछ भी नहीं
हर तरफ़ बम के धमाके हैं,
चीख है, आगजनी है
मगर सितमगर को आया
मज़ा कुछ भी नहीं
राहें चुप हैं, वीरान हैं,
दहकती तबाही का मंज़र है
प्रशासन कहता शहर में,
हुआ कुछ भी नहीं
राह लाशों का बनाकर
सत्ता के सफ़र पर निकलने
वाले कहते, सब ठीक है,
हुआ कुछ भी नहीं
ईश्वर करे, तुम्हारे घरों में भी
पत्थर गिरे, क़ोहराम मचे
आकाश फ़टे, तब कहना,
सब ठीक है, हुआ कुछ भी नहीं
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- कविता
-
- आ रहा है गाँधी फिर से
- आँख उनसे मिली तो सजल हो गई
- आप जितना उतना नहीं
- काँटों से सेवित है मानवता का फूल यहाँ
- कैसे कह दूँ
- दीप्ति ही तुम्हारी सौन्दर्यता है
- परिधि–परिधि में घूमता हूँ मैं
- भीड़ भरी सड़कें सूनी - सी लगती है
- मोहब्बत के जज़्बे फ़ना हो गये
- समझ न सका नियति नटी का यह दावँ-पेंच
- हृदय मिले तो मिलते रहना अच्छा है
- होली (तारा सिंह)
- नज़्म
- विडियो
-
- ऑडियो
-