प्रवासी वेदना

06-12-2008

प्रवासी वेदना

शशि पाधा

उड़ती उड़ती सी इक बदली
मोरे अँगना आई
मैंने पूछा मेरे घर से 
क्या संदेशा लाई?

राखी के दिन भैया ने क्या 
मुझको याद किया था?
पंख तेरे संग बाँध किसी ने
थोड़ा प्यार दिया था?
दीवाली की थाली में जब
सब ने दीप जलाये होंगे
मेरे हिस्से के दीपों को
किसने थाम लिया था?

सच बताना प्यारी बहना
क्या तू देख के आई?
उड़ते उड़ते मेरे घर से
क्या संदेशा लाई?

मेरी बगिया के फूलों का
रंग बताना कैसा था?
उन मुसकाती कलियों में
क्या कोई मेरे जैसा था?
मेरे बिन आँगन की तुलसी
थोड़ी तो मुरझाई होगी
हार शृंगार की कोमल बेला
कुछ पल तो कुम्हलाई होगी|

बचपन की उन सखियों को
क्या मेरी याद सताई?
मैंने पूछा मेरे घर में
क्या क्या देख के आई?

आते आते क्या तू बदली
गंगा मैया से मिल आई?
देव नदी का पावन जल क्या
अपने आँचल में भर लाई ?
मन्दिर की घंटी की गूँजें
कानों में रस भरती होंगीं 
चरणामृत की शीतल बूँदें
तन-मन शीतल करती होंगी|

तू तो भागों वाली बदली
सारा पुण्य कमा के आई
उड़ते- उड़ते प्यारी बहना
किस से मिल के आई?

अब की बार उड़ो तो बदली
मुझको भी संग लेना
अपने पंखों की गोदी में 
मुझको भी भर लेना
ममता मूर्त मैया को जब
मेरी याद सतायेगी
देख मुझे तब तेरे संग वो
कितनी खुश हो जायेगी

याद करूँ वो सुख के पल तो
अखियाँ भर-भर आईं
उड़ते उड़ते प्यारी बदली 
क्या तू देख के आई ?

और न कुछ भी माँगूँ तुमसे
बस इतना ही करना
मेरी माँ का आँगन बहना 
खुशियों से तू भरना
सरस स्नेह की मीठी बूँदें
आँगन में बरसाना
मेरी बगिया के फूलों में
प्रेम का रंग बिखराना

जब -जब भी तू लौट के आये
मुझको भूल न जाना
मेरे घर से खुशियों के
संदेश लेते आना।

घड़ी -घड़ी मैं अम्बर देखूँ
कब तू लौट के आई
मेरे घर से प्यारी बदली
क्या संदेशे लाई ?

मेरे घर से प्यारी बदली
क्या संदेशे लाई ?

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें