प्रतिउत्तर

15-02-2025

प्रतिउत्तर

विकास कुमार शर्मा  (अंक: 271, फरवरी द्वितीय, 2025 में प्रकाशित)

 

धरा पर
हमेशा रहते हैं
कुछ प्रश्न निरुत्तरित। 
सृष्टि के निर्माण से लेकर
प्रलय तक। 
यक्ष प्रश्न सी रहती हैं
कुछ चमत्कारिक घटनाएँ
जिनके नहीं हैं
प्रतिउत्तर। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में