फूलों की टहनियों पे नशेमन बनाइये
अब्दुल हमीद ‘अदम‘फूलों की टहनियों पे नशेमन बनाइये
बिजली गिरे तो जश्ने-चिरागां मनाइये
नशेमन=घोंसला; जश्ने-ए-चिराग़ां=प्रकाश का उत्सव/ दिवाली
कलियों के अंग अंग में मीठा सा दर्द है
बिमार निकाहतों को ज़रा गुदगुदाइये
निकाहत=सुगन्ध
कब से सुलग रही है जवानी की गर्म रात
ज़ुल्फें बिखेर कर मेरे पहलू में आईये
बहकी हुई सियाह घटाओं के साथ साथ
जी चाहता है शाम-ए-अबद तक तो जाईये
शाम-ए-अबद=अनन्त संध्या
सुन कर जिस हवास में ठंडक सी आ बसे
ऐसी काई उदास कहानी सुनाईये
हवास=अनुभव
रस्ते पे हर कदम पे ख़राबात हैं ”अदम”
ये हाल हो तो किस तरह दामन बचाईये
ख़राबात=मदिरालय
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- ग़ज़ल
-
- अपनी ज़ुल्फों को सितारों के हवाले कर दो
- अब दो आलम से सदा-ए-साज़ आती है मुझे
- आप अगर हम को मिल गए होते
- ऐ मैगुसारों सवेरे सवेरे
- जो लोग जान बूझ के नादान बन गए
- तेरे दर पे वो आ ही जाते हैं
- फूलों की आरज़ू में बड़े ज़ख्म खाए हैं
- फूलों की टहनियों पे नशेमन बनाइये
- वो बातें तेरी वो फ़साने तेरे
- सबू को दौर में लाओ बहार के दिन हैं
- साग़र से लब लगा के बहुत ख़ुश है ज़िन्दगी
- सूरज की हर किरन तेरी सूरत पे वार दूँ
- हँस के बोला करो बुलाया करो
- ज़माना ख़राब है
- विडियो
-
- ऑडियो
-