नए वर्ष में प्रवेश करो
प्रो. दिनेश गुप्ता ‘आनंदश्री’मन के जालों को साफ़
पुरानी बातों को छोड़
सभी को माफ़ करके
नए साल में प्रवेश करो
जो हो चुका वह हो गया
अब जो होगा वह बेस्ट होगा
अपने विकारों को जीत कर
नए वर्ष में प्रवेश करो
सफलता कोई मंज़िल नहींं
असफलता कोई रुकावट नहींं
अपनी नई तक़दीर बनाने
नए वर्ष में प्रवेश करो . . .!