मौसम बदला सा

13-03-2009

मौसम बदला सा

दीपक नरेश

बदला बदला से ये मौसम क्यूँ है
बाद मुद्दत के आँखों में नमी सी क्यूँ है

 

शाख पर सोए परिंदों ने फिर आँखें खोलीं
किसी जानी हुई आहट से शिक़ायत क्यूँ है

 

काश होता कभी ऐसा जो दिल ने चाहा है
हूक दिल में औ सीने में जलन सी क्यूँ है

 

लाख बनाई मगर फिर भी ना बन पाई जो
बात बेचैन औ जज़्बात इतने बेरहम क्यूँ है

 

कितना चाहा था कि ख़ुद से भी कभी पूछेंगे
हर निगाह में बसते वही सवाल से क्यूँ है

 

यादों की रहगुज़र भी अब मुश्क़िल सी लगे है
बेचैन दिल को फिर भी वही, तलाश सी क्यूँ है

 

तकदीर ने ना छाँव दी औऱ सफ़र ही अब कारवां
ज़िंदगी की राह में.. , इतने इम्तेहा क्यूँ हैं

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें