मौन

आचार्य शीलक राम (अंक: 219, दिसंबर द्वितीय, 2022 में प्रकाशित)

सरल-सहज है तुम्हारी सूरत
देवलोक की जैसे कोई मूरत
मूरत होकर भी अमूर्त लगती
भीतर जाने को शक्ति जगती।1
  
देख-देखकर कोई समझ न पाए
बिन समझे क्या ख़ाक बताए
सारा खेल है समझ, अनुभूति का
प्रज्ञा-रूप एक दिव्य द्युति का।2
 
अवलोकन करते जो बाहरी रूप का
वे रहस्य न जाने शाश्वत् अरूप का
क्षणभंगुर है बाहरी सब दिखावा
मिलेगा अंत में बस पछतावा।3
 
मैदानी क्षेत्र में जैसे नदिया बहती
रहकर मौन बहुत कुछ कहती
बहती रहती वह शांत भाव से
संघर्ष किए बिन, बिना दुराव से।4
 
तृप्तिदायी है तुम्हारी झलक
मन करता देखने को अपलक
भीतर तक शान्ति छा जाती
अपनी ऊर्जा से ख़ूब नहलाती।5
 
कामुकता नहीं, आनंद मिलता
हृदय चक्र में प्रसून खिलता
आक्रामकता ग़ायब हो जाए
अंतर्मुखता का पथ सुझाए।6
 
नहीं लगता पाखंड और छल
अंतःकरण पर लगता कम मल
ओस-बिंदु प्रभात सी तुम
रहती मौन सदैव गुमसुम।7
 
आषाढ़ मास की तुम फुहार सी
ऋतुराज बसंत की बहार सी
देती संतुष्टि और शीतलता
शान्ति, मौन का दीपक जलता।8

सुप्रभात की अरुण लालिमा
मिटाए किसी साधक की कालिमा
लगता ऐसे प्रथम नव-दृष्टि
परमपिता की अद्भूत सी सृष्टि।9
 
शीतल सरोवर में नव-कली सी
जो भी निहारे उस हेतु भली सी
अवर्णित, कमनीय, शांत चित्त सी
सहायक, मित्र, सर्व के हित सी।10
 
शांत सरोवर बिना लहर के
अद्भुत मस्ती आया पहर के
सम्भव नहीं है वर्णन पूरा
कर-करके भी रहे अधूरा।11
 
कुसुम कोई खिलने से पहले
सुप्त यौवन को कुछ भी कह ले
रहस्य प्रकट करता नहीं अपने
लोक-परलोक के लेता सपने।12
 
सुखा पल्लव पेड़ से आता
जीवन जीया, छूट गया नाता
सहज भाव से गिरता नीचे
ध्यान शान्ति से सबको सींचे।13
 
नवांकुर जैसे अभी-अभी फटे
बीज खोल से गए हैं छूटे
शान्ति में लग जाता गोता
कहना असम्भव, जो कुछ होता।14
 
परम सुहानी लगती मुस्कान
ब्रह्मा की कोई भेजी मेहमान
इसके आगे सब अर्थहीन
कोई भी तत्त्पर करने को यक़ीन।15
 
मुस्कान तुम्हारी रहस्यों का सागर
कर-करके भी हो न उजागर
अर्थों की इनमें परत घनी हैं
नीचे, ऊपर कई जनी हैं।16
 
बढ़ता कपट ज्ञान साथ में
विनाश अस्त्र आ जाता हाथ में
लगता ऐसे तुम्हें निहारकर
कुटिलता भागी तुमसे हारकर।17
 
निश्चल, शांत, मौन कोई ताल
बिना लहर के, बिना जंजाल
मुख की आभा इससे संपन्न
मिले न तृप्ति; अभागा, विपन्न।18
 
मधुर-भाषण वाणी से बोले
परम सुखदायक, न हृदय छोले
मन नहीं भरता तुमको सुनकर
ब्रह्मा ने बनाया, तुमको चुनकर।19
 
तुम पर सजता, लज्जा का गहना
कहाँ से सीखा, ऐसे रहना
नज़रें नीची, है मंद मुस्कान
आदर, प्रतिष्ठा और मान-सम्मान।20
 
स्वच्छ सरोवर जलमुरगाई
बिन हलचल के, तुम कैसे आई
तृप्त हों नेत्र, देखने मात्र से
न दुग्ध दुषित हो, स्वच्छ पात्र से।21
 
लगता हृदय, दुग्ध धवल सा
पूरा खिला सरोवर कमल सा
झूठी हैं यहाँ सब उपमाएँ
तोड़नी पड़ेंगी सब प्रतिमाएँ।22
 
आँखें हैं निर्दोष बाल सी
दर्पण समान एकरस चाल सी
कपट, स्वार्थ, अहम् के बिना
सार्थक जीवन, सिखा दे जीना।23
 
आँखें ‘स्व’ का होती दर्पण
कुकर्म, करुणा या हो समर्पण
इनकी भाषा होती अजीब
सत्य दिखाने की, ये तरकीब।24
 
केश-राशि घनघोर अंधकार
लगे मूढ़ों को यह एक दीवार
मुख की आभा इसके संग
अज्ञानी करे जैसे सत्संग।25
 
भीतर जिज्ञासा ऊपर मौन
अज्ञानी खोजे, है तू कौन
खोज-खोजकर जाए हार
मिले न उसको तुम्हारा द्वार।26
 
प्रश्न बहुत हैं, लज्जा कहने में
न पीड़ा दे, ले मस्ती सहने में
समझे तुमको; विनम्र, विनीत
भीतर-बाहर से होकर पुनीत।27
 
तरूवर झुका, फल भार से
लोचन नीचे, इसी प्रकार से
सृष्टि हो जाए, ऊपर पलकें
नीचे गिरना, विनाश की ढलकें।28
 
मौन का धारण, कम बोलना
सही-सही बात को तोलना
है ही नहीं, शून्य आचरण
मस्ती पूरी, ऐसे आकरण।29
 
बातों से लगता, कुछ चाहती करना
संकल्प, साहस संग; कोई भी डर ना
दृढ़ यदि इन पर, रहना हो जाए
सफलता फिर, स्वतः ही आ जाए।30
 
अद्भुत साधन है, दृढ़ संकल्प
कोई भी नहीं है, इसका विकल्प
इसको साधना अभी बाक़ी है
सर्व सफलता की जो झाँकी है।31
 
मैत्री, प्रेम को, जगाओ भीतर से
पूर्ण समर्पण, अपने मित्र से
तभी कोई दिव्य घटना घटेगी
भीतर छुपी हुई, पीड़ा मिटेगी।32
 
आचरण हो यदि, खिले फूल सा
संवेदनशीलता के अनुकूल सा
प्रेम सुगंध दे, आए जो समीप
भिक्षुक, स्वामी या हो महीप।33
 
मैत्री, प्रेम, करुणा हो किसी को
हो जाए समर्थ, गाड़ी धँसी को
जीवन के ये अद्भुत गहने हैं
तुमने ये अभी, नहीं पहने हैं।34
 
प्रेम करने से, बढ़ता ही जाता
प्राणवान वह ‘स्व’ को पाता
कुआँ गंदा, बिन पनघट के
भरती नीर नारी जमघट के।35
 
नदियाँ, झरने; पानी देते
बदलते में बादल कुछ न लेते
सूरज, चंदा बिन स्वार्थ का
जीवन जीते, बस परमार्थ का।36
 
प्रेम देता, लेता नहीं है
जीवनशैली यही सही है
देने में ही, कुछ मिलता ऐसा
दे सकता नहीं, रुपया-पैसा।37
 
मैत्री, प्रेम, करुणा, समर्पण
बन जाओ ऐसे, जैसे दर्पण
सार्थकता तभी इस योनि की
बचे न शंका, अनहोनी की।38
 
मौनी, मौनू, माना ममता
क्या करे कोई तुमसे समता
ठीक नहीं है, यहीं पर रुकना
अपनी हार के आगे झुकना।39
 
चरैवेति-चरैवेति, जीवन पथ है
इति कहाँ, अभी तो अथ है
रुको, झुको नहीं, जाओ बढ़ते
विकास की सीढ़ियाँ जाओ चढ़ते।40
 
नर नहीं देवी, तुम नारी हो
सनातन से नर पर, तुम भारी हो
आज़ादी से, सीखो तुम रहना
अत्याचार, कभी मत सहना।41
 
अर्धांग, नारी और नर हैं
एकत्व में अनेक अवसर हैं
अलग-अलग हैं, दोनों अधूरे
रहते तड़पते, होने को पूरे।42
 
जीवन में कोई, मित्र हो ऐसा
भीतर जाए, उसे छूले जैसा
सुख-दुःख कह दें, बिना संकोच
अहम् रूपांतरित, जीवन में लोच।43
 
जग में कोई है, अपने क़रीब
अपना भी है, अच्छा नसीब
सच्चा मित्र दे, ऐसी प्रतीति
प्रेम भरा आचरण, ऐसी ही नीति।44
 
सच्चे मित्र से, दिव्य जग सारा
लगे न निरर्थक, नहीं आवारा
ओज, शक्ति, उल्लास, उमंग
पल-पल हो रहना, इनके ही संग।45
 
संकीर्णता, हिचक, शर्म बुरी है
नाव किसकी, इनके संग तिरी है
त्यागो इनको, करो जीवन स्वागत
दुःख मिट जाएँ, आगत-अनागत।46
 
एक भी मित्र, मिले पूरे जीवन में
सुख, शान्ति, तृप्ति हो; तन और मन में
धन्य हो जाए, यह योनि मानुष
ईर्ष्या, घृणा मिटें, रहे न कोई कलुष।47
 
तुम्हारा ऐसा है, चाल व आचरण
उतरो भीतर, न करो इसका विस्मरण
संभावनाएँ तुममे, बहुत सी हैं भीतर
पहचानो उनको, बनो सही मित्र।48
  
शील, समाधि, प्रज्ञा; मौन आमंत्रण
क्रूर, हिंसक बना दे, कड़ा नियंत्रण
करो स्वागत तैयारी, खोलो बंद द्वार
मस्ती, आनंद का, जानों तुम सार।49
 
जीवन अल्प है, दुःख हैं घने
ढोंगी, कपटी हैं, यहाँ बहुत जने
व्यर्थ जीवन खोना, मूढ़ता निरी है
कोई भी चेतना, नहीं इस हेतु उतरी है।50
 
सार्थक करो तुम, अपने नाम को
लीला समझो, इस दिव्य काम को
मौन के पीछे, ख़ज़ाना आनंद रत्न है।51

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें