माना कड़ी धूप है फिर भी, मन ऐसा घबराया क्या?

03-05-2012

माना कड़ी धूप है फिर भी, मन ऐसा घबराया क्या?

डॉ. अमर ज्योति 'नदीम'

माना कड़ी धूप है फिर भी, मन ऐसा घबराया क्या?
सूखे हुए बबूलों से ही, चले माँगने छाया क्या?
 
सुना है उसके घर पर कोई साहित्यिक आयोजन है;
हम तो जाहिल ठहरे लेकिन, तुम्हें निमंत्रण आया क्या?
 
बच्चा एक तुम्हारे घर भी कचरा लेने आता है;
कभी किसी दिन, उसके सर पर, तुमने हाथ फिराया क्या?
 
बिटिया है बीमार गाँव में, लिक्खा है-घर आ जाओ;
कैसे जायें! घर जाने में, लगता नहीं किराया क्या?
 
ऐसे गुमसुम क्यों बैठे हो! आओ, हमसे बात करो।
यहाँ सभी तुम जैसे ही हैं; अपना कौन, पराया क्या?

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें