गुंजाइशों का दूसरा नाम

06-05-2012

गुंजाइशों का दूसरा नाम

सुशील कुमार

लो वह दिन भी आ गया
जब हमारा खून गर्म तो होता है
लेकिन
उबलता नहीं है

 

सूख कर कड़कड़ाई हुई शाखों में
रगड़ तो होती है मगर
अब वो चिंगारी नहीं निकलती
जिससे धू-धू कर
जंगल में आग लग जाती थी

 

आयरन की कमी वाले हमलोगों ने
अपने खून में लोहे की तलाश भी छोड़ दी है
जिससे बनाए जाते थे ख़ंजर

 

यह
उबाल रहित खून
आग रहित जंगल और
ख़ंजर रहित विद्रोह का नया दौर है

 

फिर भी मज़े की बात तो यह है कि
यहाँ समाजवाद
अजय भवन के मनहूस सन्नाटे में
आगंतुकों की बाट जोहती
कामरेड अजय घोष की मूर्ति नहीं
बल्कि
छाँट कर रखी गयीं
पुस्तकालय की किताबों के चंद मुड़े हुए पन्नों में
बची गुंजाइशों का दूसरा नाम है

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें