गुमनामी
डॉ. विक्रम सिंह ठाकुरगुमनाम शहर मे गुमनाम सी गलियाँ
गुमनाम सी गलियों में गुमनाम से मोहल्ले
गुमनाम से मोहल्लों में गुमनाम से घर
गुमनाम से घरों में गुमनाम से चेहरे
गुमनाम से चेहरों के गुमनाम से दिल
गुमनाम से दिलों में गुमनाम सी उम्मीदें
जो धकेल रहीं हैं उनको गुमनामी की तरफ़