गर्मी
उदय राज वर्मा 'उदय'बेवफ़ाई की चाँद ने
चाँद को तो कुछ कह नहीं पाए
लेकिन मोहब्बत इतनी थी
उसे भूला भी न पाए
राहें तुम्हारी इंदु ने बदली
और गर्मी हमें दिखा रहे हैं
अब समझो, बुज़ुर्ग हो सूरज बाबा
अच्छा नहीं, इश्क़ में जो जलते रहे हैं