बदलना चाहो भी तो

13-03-2014

बदलना चाहो भी तो

रचना श्रीवास्तव

बदलना चाहो भी तो
बदल न पाओगे ज़माने को
बैठे हैं भेष बदल दरिन्दे
कोशिश मिटाने को।

बाणों से बिंधा देश
है कब से चीख रहा
कोई तो दे दे सहारा
मेरे इस सिरहाने को।

सही न गई जब
भूख अपने बच्चों की
हो गई खड़ी बाज़ार में
ख़ुद ही बिक जाने को।

बूढ़ी आँखें...
राह तक तक के हार गईं
लौटा न घर कभी
गया विदेश जो कमाने को।

विधवा माँ की
भूख दवा उम्मीद है जो
कहते हैं क्यों सभी
उसे ही पढाने को।

नन्ही उँगलियाँ चलाती है
कारखाने जिनके
छेड़ी उन्होंने ही
मुहीम बाल मजदूरी हटाने को।

अपनों ने किया
दफन गर्भ में ही उस को
तो क्या जो वो
चीखती रही बाहर आने को।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें