अनाम रिश्ते

15-09-2019

अनाम रिश्ते

राजकुमार जैन राजन

भावनाओं में बुना
एक दर्द
जो सालता है
धीरे-धीरे मुझे
वक़्त, उम्र और सम्वेदनाओं
के द्वार पर


दूरियों को पार कर यह मन
तुम तक पहुँच ही जाता था
बार बार
ख़ुशी मिलने, सपने बुनने
आत्मीय अहसासों के
बनते बादलों
और सम्बल बनने के वादों को
फलते- फूलते देखने के भरम में
सच समझ
कुलाँचें भरता रहा मन
मृग- मरीचिका-सा


ख़ुशियों का ताना-बाना बुनते
यौवन के कंधे चढ़ आया
मन के किसी कौने में छिपा प्यार
मुझे शापित कर गया
ख़ुशियों को ढहा दिया
रेत महल की तरह


सच ही तो कहा था
उस महापुरुष ने- 
जीवन के रेगिस्तान में
भटकते-भटकते
मिट जाओगे
कस्तूरी पाने के भरम में


यह जीवन
ये अनाम रिश्ते भी तो
नदी के दो किनारे हैं
जो साथ- साथ चलते हैं
बँधे हुए हैं
अपने-अपने गुरुत्वाकर्षण से
फिर भी दोनों के बीच
खालीपन है
धरती और आकाश के मिलन की तरह
जो दिखते तो हैं, पर
कभी मिलते नहीं!.

1 टिप्पणियाँ

  • 20 Sep, 2019 09:24 AM

    राजकुमार जैन जी अनाम रिश्ते बहुत ही सुन्दर रचना है शिल्प की दृष्टि से भी काबिले तारीफ है

कृपया टिप्पणी दें