आम का पेड़

01-06-2021

आम का पेड़

डॉ. दयाराम (अंक: 182, जून प्रथम, 2021 में प्रकाशित)

सड़क किनारे
खड़ा
आम  का पेड़
कर रहा है
इंतज़ार!
एक यात्री का
जो उसकी छाया में
खड़ा होकर
सुन सके कोयल का मधुर गीत
चिड़िया का संगीत
भँवरे की गुंजार
महसूस कर सके
कच्चे आमों की खट्टास
हवा में फैली सुंगध
अपनेपन का अहसास
इक्कीसवीं सदी की
भागदौड़ में
उसका इंतज़ार
बढ़ता ही जा रहा है।
दिनोंदिन!

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें