गाहलियाँ विद्यालय के छात्राओं ने आर्ट्स पेंटिंग से चमकाया विद्यालय

20 Jan, 2026
गाहलियाँ विद्यालय के छात्राओं ने आर्ट्स पेंटिंग से चमकाया विद्यालय

गाहलियाँ विद्यालय के छात्राओं ने आर्ट्स पेंटिंग से चमकाया विद्यालय

कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश,

राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाहलियां के एक भारत और श्रेष्ठ भारत और इको क्लब के छात्रों ने हाल ही में एक अनूठी पहल में भाग लेते हुए स्कूल के मुख्य गेट और दीवारों पर आकर्षक और ज्ञानवर्धक चित्रकारी की। इस गतिविधि का उद्देश्य स्कूल परिसर को सुंदर बनाना और कला के माध्यम से शिक्षा व स्वच्छता व सफलता का संदेश फैलाना था। 

इस परियोजना में 12वीं कक्षा की सुजैन व सोनाक्षी और 11वीं कक्षा की आरुषि, दिव्याना, प्रिया, मन्नत रंधावा, कविता, शिखा और श्रुति ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्राओं ने अपनी कल्पनाओं को रंगों के रूप में दीवार और विद्यालय के मुख्य गेट पर अभिव्यक्त किया, जिसमें प्रेरणादायक उद्धरण, शैक्षिक चित्र शामिल है। इस पहल को सार्थक रूप देने में कंप्यूटर शिक्षक पंकज धलौरिया तथा हिंदी अध्यापक डॉ. राजीव डोगरा का भरपूर सहयोग रहा जिन्होंने बच्चों को विद्यालय को सुंदर बनाने तथा कल्पनाओं को पंख देने की प्रेरणा दी। इसके अतिरिक्त विकास चौधरी, अश्विनी कुमार, विनोद कुमार, अनिल कुमार और संगीता रंधावा ने भी मार्गदर्शन एवं सहयोग किया। 

स्कूल के प्रधानाचार्य अजय कुमार ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “यह सिर्फ़ दीवारों को रँगना नहीं है, बल्कि बच्चों में अपने स्कूल के प्रति अपनत्व और ज़िम्मेदारी की भावना पैदा करना है। उनकी रचनात्मकता ने स्कूल के वातावरण को पूरी तरह से बदल दिया है। अब दीवारें बोलती हैं और बच्चों को प्रेरित करती हैं।” 

 विद्यालय के मीडिया प्रभारी तथा हिंदी अध्यापक डॉ. राजीव डोगरा ने कहा, “इस पहल के माध्यम से, बच्चों ने न केवल अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया, बल्कि दूसरों को भी अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।”