डॉ. तृप्ति कापड़ी

डॉ.  तृप्ति कापड़ी

डॉ. तृप्ति कापड़ी

हिंदी अध्यापिका
लर्निंग पाथ्स स्कूल , मोहाली (पंजाब) 

मेरा नाम डॉ. तृप्ति कापड़ी है। मैं एक स्कूल में हिंदी की अध्यापिका हूँ। मैंने मनोविज्ञान विषय में पी.एच.ड़ी की उपाधि प्राप्त की है तथा हिंदी साहित्य में रुचि होने के कारण हिंदी विषय में भी स्नातकोत्तर किया है। अपनी भाषा के प्रति लगाव मुझे बचपन से ही रहा है शायद इसलिए मनोविज्ञान विषय में पी.एच.ड़ी होने के बावजूद भी मैंने अध्यापन के लिए हिंदी विषय को चुना। मुझे स्कूली बच्चों को पढ़ाना तथा उन्हें अपनी राजभाषा से जोड़ना बहुत अच्छा लगता है। यूँ तो हम सब जानते ही हैं कि अंग्रेज़ी के बढ़ते चलन के कारण आजकल हिंदी भाषा को उतना महत्त्व नहीं दिया जाता परंतु मेरा यह मानना है कि अपने बच्चों में अपनी भाषा के प्रति आदर भाव को जगाना हमारी ज़िम्मेदारी है।

लेखक की कृतियाँ

कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में

पुस्तकें