नूतन वर्ष

03-05-2012

नूतन वर्षा बता
नया तू क्या लाया है
क्या हमारे भाग्य मैं थोड़ी
शान्ति लिखवा पाया है

हर और मची है हाहाकर
इंसानियत बिक रही 
सरे बाज़ार
कफ़न बेच चला रहे 
सब अपना रोज़गार
हो रहे हैं हालत 
बद से बदतर लगातार
मनुष्य को मनुष्यता का पाठ 
क्या तू पढ़ा पाया है
नूतन वर्षा बता
नया तू क्या लाया है

क्या सागर ने किया है वादा 
इस वर्ष किसी को न डुबोने का?
दिया है धरती ने वचन क्या 
किसी घर को न गिराने का?
बारिश ने कहा क्या
समय पर बरस जायेगी?
सूखे खेतों पर हरियाली और 
किसानों के घर रोटी की
झड़ी लगायेगी?
फूलों से पराग का, 
गेहूँ और गुलाब का-
क्या थोड़ा सा भी 
आश्वासन लाया है?
नूतन वर्षा बता
नया तू क्या लाया है

दिल मैं नफ़रत के बीज बोते हैं
सत्ता और लालच के ठेकेदार
कुछ ऐसी चालें चलते हैं
बेवज़ह, बेवक़्‍त की जंग में
सरहद पर तब 
धरती के लाल मरते हैं
बुझ गए इस दीपमाला की 
किरण क्या तू लाया है?
नूतन वर्षा बता
नया तू क्या लाया है

मैं नूतन वर्ष 
नया सवेरा लाया हूँ, 
नई किरण, नया चाँद, 
नया आसमान लाया हूँ
मैं नूतन वर्ष 
नया सवेरा लाया हूँ
तुम चाहो तो 
कुछ भी कर सकते हो
जैसी चाहो दुनिया 
वैसी बना सकते हो
तारों की बारात 
धरती पर बिछा सकते हो
ख़ुद अपना एक 
आसमान बना सकते हो
पर यदि तुम चाहो तो
इसी चाह का विश्वास 
मैं तुम में जगाने आया हूँ 
मैं नूतन वर्ष 
नया सवेरा लाया हूँ, 
नई किरण, नया चाँद, 
नया आसमान लाया हूँ
कुछ नई उमंग, नई तरंग, 
नए साज़ मैं तुमको सुनाने आया हूँ
मैं नूतन वर्ष 
नया सवेरा लाया हूँ

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें