एक चिंगारी

03-05-2012

इक चिंगारी भड़क भड़क कर ज्वाला बन जाती है
एक हृदय की चोट किसी को हाला  बन  जाती है
अपने घर में हो अपमानित वो भी किसी विदेसी से
ऐसे में घायल नाहर की ध्वनि गर्जन बन जाती है।

मंगल की अंतर पुकार  निष्ठा साहस बन जाती है
स्वाधीन रहने की मन मे  एक बार ठन जाती है।
स्वतन्त्रता की प्रथम आग बैरक पुर मे  जल जाती है
घर घर में तन्दूर जले  रोटी  संदेश बन जाती है।

 झांसी की रानी लक्ष्मी ने निज जौहर दिखलाया था
अंतिम स्वास लड़ी थी वह रण चन्डी बन जाती है
मंगल ने  शहीद  होकर  ही   फूँकी आज़ादी थी
कितने बलि बेदी झूले जिनकी स्मृति मन आती है। 

 

मेरठ झांसी कानपुर लखनऊ अम्बाला औ’ दिल्ली में
मचल पड़े थे सभी भारती फिरंगी फौज छुप जाती है।
बीजारोपण हुआ था तब आज़ादी का बाग लगाने को
आज उसी की  छाया में धरती उनके गुन गाती है।

 

अठारह सौ सत्तावन की चिंगारी फैल गई धीरे धीरे
रहा प्रयास निरंतर जारी वह चिंगारी न बुझ पाती है।
लाला लाजपत भगत राज गुरू चन्द शेखर बलिदानी
बापू की अहिंसा नीति फिर भारत स्वतंत्र करवाती है।

 

छोड़ो भारत का नारा फिर गूँजा गगन मझारी था
आज़ादी की लहर हर तरफ लहर लहर लहराती है।
सर पर बाँध कफ़न अपने निकल पड़ी बालायें थी
ध्वस्त फिरंगी राज हुआ आज़ादी भारत में आती है। 

 

नमन उन्हें भी है मेरा जिनको कोई जान नहीं पाया
ओ  भारत पर बलिदानी तेरे त्याग की स्मृति आती है
सदा तुम्हारा नाम हमारे जैसा फिर कोई  दोहरायेगा
स्वतन्त्रता की सुरभि सदा हर ओर महकती जाती  है।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में