डॉ. कनिका वर्मा

डॉ.  कनिका वर्मा

डॉ. कनिका वर्मा

डॉ. कनिका वर्मा अमरीका के टैक्सस प्रदेश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अकादमिक परामर्शदाता (academic mentor and counselor) हैं। वे टैक्सस स्टेट यूनिवर्सिटी और टैक्सस क्रिशियन यूनिवर्सिटी में भूगोल और सांख्यिकी की अध्यापिका रह चुकी हैं। डॉक्टर वर्मा को उनके अनुसंधान, शिक्षण, और सेवाकार्य के लिये १२ पुरस्कार और अन्य मान्यताओं और छात्रवृत्तियों से सम्मानित किया गया है। उन्होंने भूगोल शिक्षण, भूस्थानिक सोच, सक्रिय अधिगम, मानवीय और सांस्कृतिक भूगोल, और टैक्सस एटलस प्रोजैक्ट के क्षेत्र में अनुसंधान कार्य किया है। वे अपने सम्मानित अनुसंधान प्रोजैक्टों को ३० से अधिक अकादमिक सम्मेलनों में प्रस्तुत कर चुकी हैं। वे अमेरिकन असोसिएशन ऑफ़ ज्यौगरफ़र्ज़ (AAG), नैशनल काउंसिल फ़ॉर ज्यौगरफ़िक ऐजुकेशन (NCGE), रेस, ऐथनिसिटी, और प्लेस (REP), और सोसाइटी फ़ॉर द स्टडी ऑफ़ सोशल प्रॉब्लम्स (SSSP) जैसे संस्थानों के समीक्षा और निर्णय पैनलों (judging panels) का हिस्सा हैं। वे इन्टर्नैशनल वूमैन्ज़ क्लब (IWC), औल इंडिया फ़ाउन्डेशन फ़ॉर पीस ऐंड डिज़ास्सटर मैनेजमैंट (AIFPDM), इंडिया इन्टर्नैशनल इंटिलैक्चूअल सोसाइटी (IIIS), और दीनबंधु छोटू राम चेअर फ़ॉर सस्टेनेबल डैव्लपमैंट (DCRCSD) जैसे संस्थानों में अधिकारी पद पर भी स्थापित हैं।
डॉक्टर वर्मा हिन्दी और अंग्रेज़ी में कविताएँ लिखती हैं।