तुम्हें शिकवा था
मैं कुछ नहीं कहती
मुझे गिला था
तुम कुछ नहीं सुनते
इन्हीं शिकवे शिकायतों में
हम आगे निकल गये ..
उम्र पीछे रह गई..
अब तुम सुनना चाहते हो
पर मैं कहना नहीं चाहती
कल मुझे तुम्हारी ज़रूरत थी
आज तुम्हें मेरी
ज़रूरतों से आगे 
भावनायें
संवेग
दिल है
जिसकी क़द्र तुमने नहीं की
समय निकलता गया
और मैं बदलती गई
आज तुम 
मुझे सुनना चाहते हो
और मैं 
कुछ भी कहना नहीं चाहती

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

पुस्तक समीक्षा
रचना समीक्षा
कविता
साहित्यिक आलेख
नज़्म
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में

लेखक की पुस्तकें