शायद उसको इश्क़ हुआ था

21-10-2017

शायद उसको इश्क़ हुआ था

डॉ. विनय ‘विश्‍वास’

तुम्हारे साथ के लिए सूखता
तुम्हारे साथ भीगता रहा बारिश में

वो बेघर था
और उसने तुम्हारी हथेलियों में छप्पर जैसे ही देखे
वैसे ही उन तक पहुँचने के इए
लंबी से लंबी सड़क
छोटी पड़ने लगी उसके लिए

तुम दिखाई देतीं तो परिन्दे चहचहाते
दिखाई न देतीं तो अँधेरा उतर आता
सुबह-सुबह

उसके ग़ुस्से में तेल की तरह गिरते हुए बेरोज़गारी
ठिठक जाती कि बुरा न लग जाए तुम्हें
तुम्हारी हँसी से सिंचकर खिला हुआ फूल होता था वह
आशंका भी होती तुम्हारे आँसुओं की तो
पिघल उठता समूचा

वो आदमी तुम्हारे लिए
नीचे से ऊपर तक सिर्फ़ दुआ था
… शायद उसको इश्क़ हुआ था।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें