मेरा मकान है

30-06-2012

मेरा मकान है

नीना पॉल (स्वर्गीय)

पत्तों पे झूलता हुआ मेरा मकान है
नीचे कहीं ज़मीं ना ऊपर आसमान है


फिसल गए हथेलियों से रेत की तरह
लमहों की मेरे देखो बड़ी तेज़ उड़ान है


ये रात की दीवार बढ़ कर रोकने लगी
होने दो रोशनी को आगे बियाबान है


देखो तो कैसे जूझ रहा है हवाओं संग
वो इक दिया जो रात का ही महमान है


भूल के कल थाम ले जो आज की बाहें
उसके ही आगे झुकता ये सारा जहान है

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें