जीवन बसेरा

01-12-2019

जीवन बसेरा

दीपक मेनारिया 'दीपू' (अंक: 145, दिसंबर प्रथम, 2019 में प्रकाशित)

क्षण-क्षण आगे बढ़ रहा है,
यह जीवन हमारा।
साँस चलेगी तब तक उजियारा,
फिर छायेगा घना अँधेरा।
राह अंजानी सी हैं,
गंतव्य का पता नहीं हैं।
ना मालूम कब सिमट जाये,
जग से जीवन बसेरा।
सेवा के कुछ काज करके,
दीन-दुःखियों के दुःख हरके।
इस चमन को महका दो,
सेवा सुगन्धि को फैला दो।
पता नहीं कब जाना हो,
"दीपू" फिर से कभी ना आना हो।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें