लो फिर दीवाली आई राम वनवास काट अयोध्या वापस आये फिर घरों में दीप जले फिर मिठाइयाँ बँटी फिर ख़ुशियाँ मनाई गयीं फिर लाये गए पटाखे और साथ लाये गए उन मासूम बच्चों के जिस्म जो पटाखे बनाते बनाते ख़ुद बारूद हो गए