देखता ही रह गया

30-06-2012

देखता ही रह गया

नीना पॉल (स्वर्गीय)

ये कौन आया सामने मैं देखता ही रह गया
चाल वही अंदाज़ मगर कुछ और कह गया

 

देख उसे मैं खो गया माज़ी की याद में
इक अक़्स निगाहों में तैरता ही रह गया

 

गुम यूँ किसी की याद में था होश न रहा
जाने कब मैं आँसुओं की रो में बह गया

 

शिकवे शिकायतों में बात हद से बढ़ गई
उसका हर एक तीर कलेजे पे सह गया

 

इल्ज़ाम धरने वाले ने मुड़ कर नहीं देखा
कुछ कह न पाया काँपते लबों ही रह गया

 

आ कर करीब मुझ को जगाया ख़्याल से
इक अजनबी जो अपना होते-होते रह गया

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें