मूल कवि : उत्तम कांबळे
डॉ. कोल्हारे दत्ता रत्नाकर

मनुष्य संगणक से पूछता है...
"हे संगणक!
तू एक ही समय में
विचारों से लेकर विकारों तक
सेक्स से लेकर अध्यात्म तक
संस्कृति से लेकर विकृति तक
सभी बातें 
एक ही पेट में कैसे रख सकते हो?"
संगणक बोला, 
"मैं तो बस तुम्हारा ही अनुकरण करता हूँ।"

1 टिप्पणियाँ

  • 15 Jun, 2021 06:01 PM

    बात तो सही है.

कृपया टिप्पणी दें