डॉ. विदुषी शर्मा

डॉ.  विदुषी शर्मा

डॉ. विदुषी शर्मा

 

(डबल वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर गोल्डन बुक, हार्वर्ड वर्ल्ड रिकार्ड्स)
तीसरे वर्ल्ड रिकॉर्ड का रजिस्ट्रेशन, कार्य जारी
शिक्षा: एम.ए.; एम.फिल.; पीएच.डी.; प्रभाकर
सम्प्रति:

  • इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी IGNOU में एकेडमिक कॉउंसर के पद पर कार्यरत। 

  • OSD (officer on special duty) in NIOS, National Institute of Open School 

  • केंद्रीय हिंदी निदेशालय, भारत सरकार की “भाषा” (यूजीसी लिस्टेड) एकक में ‘विशेषज्ञ’ पटल की सदस्य। 

  • दिल्ली स्टेट की जनरल सेक्रेटरी इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स आर्गेनाईजेशन IHRO

  • विजिटिंग प्रोफ़ेसर, मानवाधिकार आयोग तथा कार्यसमिति, शैक्षणिक गतिविधियों की अध्यक्षा, कार्य परिषद की सदस्य, श्याम तारा महिला पी.जी. कॉलेज, कोसड़ा, मिर्जामुराद वाराणसी। 

  • अज़ीम प्रेम जी यूनिवर्सिटी के साथ अनुवादक के तौर पर कार्यरत। 

  • महात्मा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी महाविद्यालय वर्धा के यूजीसी लिस्टेड जनरल “हिंदी समय” पटल की रचनाकार। 

  • नेशनल वाईस प्रेसिडेंट ऑफ़ नेशनल चाइल्ड एंड वीमेन डेवेलपमेंट कॉउन्सिल, दिल्ली

  • स्टेट को-ऑर्डिनेटर (दिल्ली) OSCA, Organization for Social and Cultural Awareness

  • SERBD अंतरराष्ट्रीय हिंदी शोध पत्रिका “नव अन्वेषण” के ऑडिटोरियल टीम की सदस्यता

प्रकाशन:

कुल रचना/शोध प्रकाशन: 107
ISSN: 55
ISBN: 45+07= 52
UGC लिस्टेड पत्रिकाओं में प्रकाशित आलेख - 09
पुस्तकों में अध्याय प्रकाशित -45
सम्पादित प्रकाशित पुस्तकें - 08

  • केंद्रीय हिंदी निदेशालय एवं मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अनुदान से प्रकाशित 'विधि भारती परिषद' की त्रैमासिक शोध पत्रिका "विधि भारती" में शोध आलेख प्रकाशित।, केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा पत्रिका "शैक्षिक उन्मेष" तथा मॉरिशस की हिंदी पत्रिका 'बसंत'तथा किसान कल्याण  मंत्रालय की पत्रिका 'राजभाषा विस्तारिका' में रचनाएं/शोध  आलेख प्रकाशित।

  • हरियाणा सरकार की मासिक पत्रिका हरियाणा संवाद में आलेख प्रकाशनाधीन

  • हरियाणा सरकार की मासिक पत्रिका 'हरियाणा संवाद' में, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय की पत्रिका 'बहुवचन' में, भारत सरकार, गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग की मासिक पत्रिका राजभाषा भारती में आलेख प्रकाशनाधीन।

  • अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाएँ जिनमें “जनकृति”, “हस्ताक्षर”, “सिंगापुर संगम”, नीदरलैंड की हिंदी पत्रिका “आम्स्टेल गंगा”, यू.एस.ए. की प्रसिद्ध पत्रिका “सेतू”, प्रसिद्ध प्रवासी साहित्यकार MBE तेजेंद्र शर्मा द्वारा संपादित इंग्लैंड की प्रसिद्ध पत्रिका “पुरवाई एवं पुस्तक भारती टोरोंटो, कैनेडा से प्रकाशित पत्रिका में रचनाएँ प्रकाशित। 

  • पांडिचेरी विश्वविद्यालय द्वारा संपादित के पत्रिका “परिवर्तन” में आलेख प्रकाशित

संगोष्ठियों एवं सम्मेलनों में सहभागिता:

  • अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में पत्र वाचन सहित सहभागिता - 65

  • राष्ट्रीय सम्मेलनों में पत्रवाचन सहित सहभागिता - 85

  • Amity University एमिटी यूनिवर्सिटी गुरूग्राम में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में आमंत्रित वक्ता के रूप में आमंत्रित। 

  • हिंदुस्तानी भाषा अकादमी की तरफ़ से 'हिंदुस्तानी भाषा प्रहरी सम्मान समारोह” जिसके मुख्य अतिथि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया थे, की मुख्य संयोजिका के रूप में कार्य। 

  • रशियन कल्चर सेंटर में आमन्त्रित कवयित्री के रूप में प्रस्तुत

  • सनातन धर्म कॉलेज, अम्बाला में संस्कृत वेदांत व उपनिषदों, योग तथा संस्कृत भाषा की उपयोगिता नामक विषयों पर संगोष्ठी में दो बार आमन्त्रित वक्ता के रूप में प्रस्तुतीकरण जिसमें मुख्य अतिथि हरियाणा संस्कृत अकादमी के अध्यक्ष डॉ सोमेश्वर दत्त तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित थे। 

  • इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केंद्र एव हिंदुस्तानी भाषा अकादमी द्वारा आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में आयोजन समिति की सदस्य। 

  • नीति आयोग तथा श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में जिसके मुख्य अतिथि श्री वैंकेया नायडू (माननीय उपराष्ट्रपति, भारत सरकार), सुश्री किरण बेदी (माननीय राज्यपाल, पुडुचेरी), श्री अमिताभ कांत, CEO नीति आयोग के लिए आमंत्रित वक्ता के रूप में आमन्त्रित। 

  • Indian Council of Philosophical Research ICPR की तऱफ से प्रायोजित चित्तौड़गढ़ में 3 दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में अमांत्रित वक्ता के रूप में चयन

विशेष: 

‘आज का अभिमन्यु’ मृगेंद्र राज, गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर द्वारा इनकी जीवनी लिखित 

माननीय राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी, उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू जी, माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत जी, पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी जी, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक जी के साथ संगोष्ठी में सहभागिता/ के सामने शोध पत्र वाचन का सुअवसर प्राप्त। 

विश्व हिंदी सम्मेलन, मॉरीशस अगस्त 2018 में भारत सरकार की स्मारिका में आलेख प्रकाशित। 

महाप्रज्ञ जी पर लिखित काव्य ग्रन्थ में मेरी रचना भी सम्मिलित जिसे ब्रिटिश वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। 

“मां” विषय पर लिखित कविता के संकलन ग्रंथ (कुल 1111 कविताएँ, जिसमें मेरी कविता भी शामिल है) गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए एवं लिम्का बुक में दर्ज। इसी के साथ गोल्डन बुक, एशिया बुक, महाराष्ट्रीयन बुक, इंडिया बुक में रिकॉर्ड में सम्मिलित होने का गौरव प्राप्त। 

विश्व पुस्तक मेले में हिंदी की 2 पुस्तकों का लोकार्पण केंद्रीय हिंदी निदेशालय के मंच पर। 

J.N.U, दिल्ली में मिथकीय चेतना पर आधारित कवि सम्मेलन में अतिथि वक्ता।

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, अजमेर में दो बार अतिथि वक्ता।

दो बार वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग तथा मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विश्व पुस्तक मेले 2020 में राष्ट्रीय सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में आमन्त्रित 

प्रथम “पुस्तक समीक्षा सम्मान” हिंदुस्तानी भाषा अकादमी की तरफ़ से आयोजित कार्यक्रम में विश्व पुस्तक मेला 2018 में प्रथम स्थान प्राप्त। 

“विश्व हिंदी साहित्य संस्थान, इलाहाबाद” की काव्य प्रतियोगिता में देश भर के 250 कवियों में से प्रथम 11 में स्थान प्राप्त। 

एपीजे स्कूल, साकेत में 'नव सृजन' कार्यक्रम में एकमात्र निर्णायक की भूमिका का सुअवसर प्राप्त। 

सदस्यता:

  • संपादकीय सहयोगी, हिंदुस्तानी भाषा अकादमी, दिल्ली की त्रैमासिक पत्रिका 'हिंदुस्तानी भाषा भारती'। 

  • पुस्तक भारती टोरोंटो, कैनेडा की पत्रिका 'भारत सौरभ' के सहयोगी मंडल की सदस्य। 

  • संपादकीय सहयोग वैश्विका (The Global) पत्रिका, नार्वे से प्रकाशित

  • राज्य संवर्धन अधिकारी (State Promotion Officer) के रूप में दिल्ली NCR में सृजन ऑस्ट्रेलिया 

  • सम्पादकीय सहयोग अक्षरवार्ता जनरल। 

  • सदस्य पूर्वोत्तर हिन्दी अकादमी, शिलांग। 

  • सदस्य साहित्य हिन्दी परिषद, दिल्ली। 

  • हिम उत्तरायणी पत्रिका, नई दिल्ली के संपादक मंडल की सदस्या। 

  • अध्यात्म संदेश मासिक ई-पत्रिका की सम्पादक

  • बोहल शोध मंजूषा शोध पत्रिका के संपादक मंडल की सदस्य। 

  • राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कई पत्र-पत्रिकाओं में संपादकीय सहयोग

  • साहित्यपीडिया, हिंदी

  • नवप्रभात जन सेवा संस्थान, लखनऊ, दिल्ली। 

  • एनवायरनमेंट एंड सोशल वेलफ़ेयर सोसाइटी, खजुराहो। 

  • विधि भारती परिषद्, दिल्ली। 

  •  ग्रीन केयर सोसाइटी मेरठ। 

  • भारत उत्थान न्यास। 

  • युवा शक्ति मंच झज्जर, हरियाणा

  • Honorary Advisor of SPAA , Sports Academy Association of India, Ministry of Higher Education,MHRD,New Delhi

  • WARS ARTIUM—An International Research Journal of Humanities and social Sciences (Saudi Arabia)

  • WAAR—World Association of Authors and Researchers (Saudi Arabia)

  • International Educationist Forum

  • Powered and Promoted by Pooma Educational Trust, member of the U.N.global compact ,AUGP(NGO in USA) and UNICEF

  • Society for Environmental Resources and Biotechnology Development, Agra

सम्मान: सम्मान Awards प्राप्त - 15 

लेखक की कृतियाँ

विडियो
ऑडियो

विशेषांक में

पुस्तकें