सुहास भटनागर

सुहास भटनागर

सुहास भटनागर

हैदराबाद (तेलंगाना)
जन्म: 1961, मुरादाबाद (उ.प्र.), पालन और शिक्षा नवलगढ़, राजस्थान में हुई। वर्तमान में हैदराबाद में स्थापित हूँ।
शिक्षा: बी.कॉम, आई सी डब्ल्यू ए (Inter)
प्रकाशन:
पुस्तकें:

  • सुलगते हैं जज़्बात (काव्य संकलन)

  • वर्तमान सृजन (सांझा संकलन)

  • एक क़दम और...(सांझा संकलन)

  • Under the Sun (Anthology)

लेखनाधीन: एक लघु कहानी संकलन पर काम चल रहा है। मैं अमृता प्रीतम पर एक एकल नाटक लिख रहा हूँ।
अन्य: www.speakingtree. पर 200 से अधिक ब्लॉग्स और www.yourquote.in/suhasbhatnagar पर 1400 से ज़्यादा कोट्स।
नाटक मंचन एवं निर्देशन: अरुंधती (एकल नाटक), द्रोपती, समय साक्षी है (नृत्य नाटिका), मेरे किरदार (नाटक), इस्मत और मंटों की चुहुलबाज़ियाँ (नाटक)। 
चारों नाटक मेरे लिखे हुए हैं और मैंने ही निर्देशित किए हैं। मंटो की कहानी ‘हतक’ की स्क्रिप्ट, मंटो फ़िल्म के  प्रमोशन में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नंदिता दास के समक्ष मंटो पर व्याख्यान, हैदराबाद स्थित लामकान में कई स्टोरी टेलिंग सेशन किए हैं
सम्प्रति: स्वतंत्र लेखन, नाटक निर्देशन, स्क्रिप्ट राइटिंग, नाटक संस्था  कहानीवाला थिएटर का संचालन