श्रेया श्रुति

श्रेया श्रुति

श्रेया श्रुति

श्रेया श्रुति दिल्ली की युवा कलाकार हैं। कॉलेज ऑफ़ आर्ट, दिल्ली विश्वविद्यालय से चित्रकला में स्नातकोत्तर श्रेया श्रुति अब प्राध्यापन-कार्य करने के साथ ही कई चित्रकला प्रदर्शनियों एवं कार्यशालाओं का महत्त्वपूर्ण हिस्सा रही हैं, जैसे–‘ए डिप इन इमॉर्टैलिटी’, ’गैलरी ओंकाफ’, ’रूटेड इंडिया’,”आर्ट फ़ोर चेंज’, ’यत्र नार्यस्तु . . . ’ आदि। 

वे ग्राफ़िक कांटेंट क्रियेटर, कैरेक्टर डिज़ाइनर के रूप में भी फ़्रीलांसिंग कार्य करती हैं। इनकी चित्रकला हिंदी चेतना, प्लैंटेन पेपर्स, अनतेथर्ड आदि राष्ट्रीय–अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं। श्रेया चित्रकला के अलावा लेखन में भी रुझान रखती हैं। इनका लेख ‘वॉटर . . . वॉटर नॉट एवरीवेयर’ कृति कल्प पत्रिका के जल संरक्षण विशेषांक में शामिल है। श्रेया अपनी चित्रकला में मनोवैज्ञानिक एवं सामाजिक पहलुओं पर काम करती हैं और कला में विभिन्न प्रकार के तकनीकों का प्रयोग उन्हें पसंद है। सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देती श्रेया श्रुति ‘साहित्यायन ट्रस्ट’ की फ़ाउंडर मेंबर तथा ‘स्मित जीवन’ की उपनिदेशक हैं। 

ब्लॉग : https://shreyashrutimevsme.wordpress.com
 

लेखक की कृतियाँ

कार्यक्रम रिपोर्ट
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में

पुस्तकें