![नितिन चौरसिया](https://sahityakunj.net/uploads/authors/NitinChaurasiya.jpg)
नितिन चौरसिया
जनपद चित्रकूट, उत्तर प्रदेश का निवासी हूँ। स्नातक इलाहाबाद विश्वविद्यालय से करने के उपरान्त परास्नातक उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय से प्रबंधन में किया है। वर्तमान समय में लखनऊ विश्वविद्यालय में शोध छात्र के रूप में कार्यरत हूँ। शिक्षण और लेखन में विशेष रुचि रखता हूँ।