
मनोहर श्याम जोशी
मनोहर श्याम जोशी का जन्म 9 अगस्त 1933 को अजमेर में हुआ था। उनकी शिक्षा अजमेर और लखनऊ में हुई। विज्ञान में स्नातक होने के बावजूद साहित्य के प्रति लगाव के कारण वह लेखक बने। अंग्रेज़ी और हिंदी दोनों भाषाओं में उनकी पकड़ के कारण हिंदी साप्ताहिक 'हिंदुस्तान' के साथ-साथ अंग्रेज़ी साप्ताहिक ‘वीक एंड रिव्यू’, ‘मॉर्निंग एअर’ का संपादन उन्होंने प्रभावी ढंग से किया। टेलीविज़न सीरियल्स के जनक मनोहर श्याम जोशी ने ‘हम लोग’, ‘बुनियाद’, ‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने’, ‘ज़मीन-आसमान’ इत्यादि सीरियल्स लिखकर मध्य वर्गीय दुखों और संवेदनाओं को शब्दों में प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया।
निधन : 30 मार्च 2006