कौसर भुट्टो

कौसर भुट्टो

कौसर भुट्टो

 

मैं कौसर भुट्टो मूलतया बीकानेर, राजस्थान की रहने वाली हूँ, गत 4 वर्षों से अपने परिवार के साथ दुबई में रह रही हूँ। मैं सूक्ष्म जीव विज्ञान में स्नातकोत्तर हूँ और शिक्षा में स्नातक किया है। दुबई आने से पूर्व 3 वर्षों तक नोएडा में विज्ञान अध्यापन कार्य किया है। वर्तमान में सामायिक परिवेश पत्रिका के अंतरराष्ट्रीय अध्याय की उप संपादक, महिला काव्य मंच दुबई की सचिव तथा अंतरराष्ट्रीय पत्रिका साहित्य सारांश कि संपादक मंडल की सदस्य हूँ। 

यूएई से प्रकाशित हिंदी की पहली पुस्तक ‘सोच’ (हिंदी इमाराती चश्मे से) में मेरी कविता को स्थान मिला। स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य पर, मेरी कविता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित पुस्तक ‘भारत काव्य पीयूष’ के लिए चुना गया, जिसमें 8 देशों के 115 कवियों का चयन किया गया था। भारतीय काउंसिल आवास न्यूयॉर्क से निकलने वाली मासिक पत्रिका अनन्य में मेरी रचनाएँ प्रकाशित होती रहती हैं। 

कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय ऑनलाइन कवि सम्मेलनों का संचालन किया तथा भाग लिया। कई पत्र-पत्रिकाओं में कविताएँ, रिपोर्ट व पुस्तक समीक्षा प्रकाशित हो चुकी हैं। विभिन्न प्रकार के कवि सम्मेलनों में लगातार सक्रिय रहती हूँ। 

मेरे दादाजी कवि मोहम्मद सदीक भाटी जी हिंदी और राजस्थानी भाषा के जाने-माने कवि थे। दिल्ली नेशनल लाइब्रेरी में उनकी कविताओं की 13 अंतर प्रांतीय भाषाओं में अनूदित पुस्तकें है। राजस्थान शिक्षा बोर्ड के कक्षा बारहवीं के ऐच्छिक विषय राजस्थानी के पाठ्यक्रम में भी उनकी कविताएँ सम्मिलित हैं। मैं अपने दादाजी की कविताओं के प्रचार-प्रसार के लिए प्रयासरत हूँ तथा जन-जन तक उनकी कविताएँ पहुँचाना चाहती हूँ।