डॉ. जगमोहन हूमर

डॉ.  जगमोहन हूमर

डॉ. जगमोहन हूमर

जन्मस्थानः उदयपुर, राजस्थान
वर्तमान निवास: ओटवा, ओंटेरियो (कैनेडा)
शिक्षाः पीएच. डी. (इन्जीनियरिंग)
प्रकाशित रचनाएँ: जीवन के रंग (काव्य संग्रह); केनेडियन हिन्दी काव्य धारा, उत्तरी अमेरिका के हिन्दी साहित्यकार, कलम, रेनबो और काव्योत्पल (कैनेडा के साँझे काव्य संकलन)
लेखन विधाएँ: कविता, लेख, कहानी, नाटक
उल्लेखनीय गतिविधियाँ: अनेक कवि सम्मेलनों में कविता पाठ, 15 वर्षों तक अंकुर नामक हिन्दी अँग्रेज़ी पत्रिका का संपादन एवं प्रकाशन, एशियन टेलिविजन नेटवर्क और टेलिविजन एशिया नामक टीवी कार्यक्रमों से प्रसारण।