गुडविन मसीह

गुडविन मसीह

गुडविन मसीह

प्रकाशन: हिन्दुस्तान की प्रमुख हिन्दी पत्र-पत्रिकाओं में अब तक कई सौ कहानियाँ, कविताएँ प्रकाशित हो चुकी हैं, इसके अलावा आप द्वारा लिखित सौ से अधिक रेडियो एवं टी.वी. नाटकों व धारावाहिकों का ऑल इण्डिया रेडियो एवं दूरदर्शन से प्रसारण हो चुका है।
बाल कथा संग्रह: बयालीस बाल कथाएँ, आधुनिक बाल कहानियाँ, इक्कसवीं सदी की बाल कहानियाँ, इक्यावन हास्य बाल कहानियाँ एवं बाल साहित्य कोष; (सभी संयुक्त संग्रह) एवं रेडियो नाटक की पुस्तक "रेडियो के हास्य नाटक"।
प्रकाशाधीन पुस्तकें: रेडियो एवं टी.वी. लेखन, पटकथा लेखन, किशोरों के लिए कहानियाँ (कथा-संग्रह)
संपादक:  वर्तमान में उपरोक्त सभी गतिविधियों में सक्रिय होने के साथ-साथ "ख़ुशबू मेरे देश की" हिन्दी पत्रिका में कार्यकारी सम्पादक के पद पर कार्यरत।

 विशेष लेखन:
 
पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के कविता संग्रह "जंग न होने देंगे" का नाट्य रूपान्तर।
पूर्व प्रधान मंत्री इंद्र कुमार गुजराल के यू.पी. के बदायूँ शहर आगमन पर दूरदर्शन के लिए वॉइस ओवर राइटिंग।
विश्व की महान समाज सेविका मदर टेरेसा के जीवन पर 300 पृष्ठों की किताब।

चर्चित रेडियो नाटक:
गलत फहमी, जब बॉस ने सर्वे किया, बूढ़ी घोड़ी लाल लगाम, ग्रहों का चक्कर, जुनून, जियो तो ज़माने के साथ जियो, नेता जी का भाषण, प्रमोशन का चक्कर, चोर-चोर मौसेरे भाई, ...और दाँत उखड़ गये, सुनहरा कल, आशिक़ मियाँ दीवाने, पति बुराई अभियान, बैठे-बिठाये, क़िस्सा शांति का, कहो कैसी रही आदि।

बतौर कथा, पटकथा एवं संवाद लेखक रेडियो एवं टी.वी. धारावाहिक:
जीवन संघर्ष, जहाज़ का पंक्षी (लेखक- इलाचन्द्र जोशी), तुमसे कितना प्यार है, चुभन, पारो मेरी जान, राज बिहारी, अपाहिज आदि।
सम्मान: सृजनात्मक एवं अकथ्य साहित्य के लिये कई संस्थाओं से सम्मानित एवं पुरस्कृत।
सम्प्रति: पत्रकार, लेखक एवं स्क्रिप्ट लेखक के रूप में गत 20 वर्षों से सक्रिय
संपर्क: scriptwritergm8@gmail.com