
डॉ. गंगा प्रसाद शर्मा (गुणशेखर)
जन्म: 1 नवंबर, 1962 को शमशेर नगर, ज़िला सीतापुर, उत्तर प्रदेश में
शिक्षा: लखनऊ विश्वविद्यालय से हिंदी साहित्य में डॉक्टरेट उपाधि के साथ-साथ नेट प्रवीणता प्राप्त एवं यूजीसी फैलोशिप धारक
अध्यापन:
-
20 वर्षों से अधिक का शिक्षण अनुभव. अखिल भारतीय सेवा (आईएएस, आईपीएस, आईएफएस आदि) के प्रशिक्षणार्थियों को सहायक प्रोफेसर के रूप में भाषा शिक्षण
-
ईरान और चीन में हिंदी शिक्षण
प्रकाशन: 20 से अधिक प्रकाशन जिनमें से प्रमुख हैं:
-
दलित साहित्य का स्वरूप विकास और प्रवृत्तियां (आलोचना),'
-
सप्तपदी' और 'समय की शिला पर'(सहयोगी दोहा संग्रह),
-
मेरी सोई हुई संवेदन(कविता संग्रह),
-
हर जवां योजना परधान के हरम मे (गज़ल संग्रह, 1999),
-
डरा हुआ आकाश (दोहा संग्रह, 1999),
-
अफसर का कुत्ता,
-
पुलिसिया व्यायाम (दोनों व्यंग्य संग्रह , 2003 -04 ) इत्यादि
सम्मान: 1999 में साहित्य कला परिषद, जालौन (उत्तर प्रदेश) से साहित्य शिरोमणि सम्मान तथा 2005 में सूकरखेत (उत्तर प्रदेश) में तुलसी सम्मान से विभूषित
संप्रति: वर्तमान में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अधीन संचालित हिंदी चेयर के अंतर्गत चीन के गुआंगदोंग अंतर्राष्ट्रीय भाषा विश्वविद्यालय, गुआन्ग्ज़ाऊ, चीन में प्रोफ़ेसर (हिंदी) के पद पर कार्यरत