डॉ. बृजेन्द्र कुमार अग्निहोत्री

डॉ.  बृजेन्द्र कुमार अग्निहोत्री

डॉ. बृजेन्द्र कुमार अग्निहोत्री

हिंदी साहित्य के परिदृश्य में विश्वसनीय उपस्थिति के साथ डॉ. बृजेन्द्र अग्निहोत्री सार्थक रचनाकार के रूप में स्वीकार किये जाते हैं। ‘यादें’, ‘पूजाग्नि’ और ख़्वाहिशें’ में संग्रहीत इनकी कविताएँ जनसामान्य के हृदय को संवेदित कर एकाकार कर लेने में समर्थ हैं। प्रबुद्ध पाठक-वर्ग डॉ. अग्निहोत्री को ‘मधुराक्षर’ साहित्यिक पत्रिका और ‘आखिर लिखना पड़ा’ साप्ताहिक पत्र के संपादक के रूप में भी जानता है। शोधार्थियों-विद्यार्थियों के मध्य विशेष लोकप्रिय शोधपरक आलोचनात्मक कृति ‘प्रयाग की साहित्यिक पत्रकारिता’ को विद्वान आलोचकों के द्वारा विशेष सराहना मिली। भाषा-संस्कार के घनत्व, जीवंत प्रांजलता और अद्भुत संप्रेषणीयता के धनी डॉ. अग्निहोत्री साहित्य को जीवन से संबद्ध कर प्रस्तुत करते हैं।
ब्लॉग : अग्नि-अक्षर