अनीता बरार

अनीता बरार

अनीता बरार

1989 से ऑस्ट्रेलिया में बसी अनिता बरार, पिछले 40-50 वर्षों से लेखन, थिएटर और फ़िल्म निर्माण से जुड़ी हुई हैं। उनकी हिन्दी और अँग्रेज़ी कहानियाँ और कवितायें विभिन्न पत्रिकाओं, संकलनों में प्रकाशित हुई हैं। हिन्दी नाटकों के मंचन के अलावा, उनके अँग्रेज़ी नाटकों का ऑस्ट्रेलिया की मुख्य धारा में मंचन हुआ है। अनिता के द्वारा लिखे गीतों को आस्ट्रेलिया में संगीतकारों और गायकों द्वारा सीडीज़ पर रिलीज़ किया गया। 

अनिता बरार द्वारा निर्मित डाकुमेंटरी फ़िल्म ‘क्रॉसिंग द लाइन’ को विभिन्न अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोहों और ऐशियन अध्ययन पर वैश्विक सम्मेलनों में नामांकन और पुरस्कार मिले हैं। यह फ़िल्म, भारत के विभाजन की व्यथा दर्शाती है। उन्होंने भारतीय सिनेमा पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में शोधपत्र भी प्रस्तुत किए हैं। 

घरेलू हिंसा जैसे सामाजिक विषय पर बनी उनकी फ़िल्म ‘अ न्यु डॉन’ ऑस्ट्रेलिया में एक संसाधन सामग्री है। वह घरेलू हिंसा विषय के लिये विक्टोरिया, आस्ट्रेलिया में एक कम्यूनिटी एम्बेसडर हैं तथा मानसिक स्वास्थ्य पर नेशनल रिसर्च संस्थान के साथ सक्रिय रूप से जुड़ी हैं। 

उनके विभिन्न पुरस्कारों और सम्मानों में भवन ऑस्ट्रेलिया द्वारा ‘सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म निर्माता’ और ‘सर्वश्रेष्ठ सामुदायिक कार्यकर्ता’ शामिल हैं; विश्व हिंदी सचिवालय मॉरीशस द्वारा लघु कहानी के लिए पुरस्कार; इंटरनेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ पोएट्स, वाशिंगटन द्वारा ‘एडिटर्स च्वाइस अवार्ड’ और ‘सम्मानित कवि’; भारत में हरियाणा भाषा विभाग द्वारा सर्वश्रेष्ठ कहानी पुरस्कार शामिल हैं। 

कुछ वर्ष पूर्व, उन्हें पीएचडी चेम्बर्स, नई दिल्ली भारत द्वारा ‘सफल महिलाओं’ पर एक सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया गया और बिमटेक इंडिया ने वृत्तचित्र ‘क्रॉसिंग द लाइन’ फ़िल्म को प्रदर्शित करने के लिए आमंत्रित किया। 

अकादमिक रूप से, अनिता बरार भाषा विज्ञान में स्नातकोत्तर और विज्ञान में स्नातक की डिग्री रखती हैं। 

वर्तमान में, वह ऑस्ट्रेलिया में एसबी एस (SBS-Special Broadcasting Service) राष्ट्रीय टीवी और रेडियो चैनल में हिंदी रेडियो प्रोड्यूसर तथा उद्घोषक हैं। 
 

लेखक की कृतियाँ

कहानी
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में

पुस्तकें