तारकेश कुमार ओझा

तारकेश कुमार ओझा

तारकेश कुमार ओझा

(नया) खड़गपुर (पश्चिम बंगाल)
जन्म : 25 सितंबर 19968 , प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश।
शिक्षा : बी. कॉम.
व्यवसाय : पत्रकारिता का अनुभवः
पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ हिंदी पत्रकारों में शामिल तारकेश कुमार ओझा का जन्म 25.09.1968 को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में हुआ था। हालाँकि पहले नाना और बाद में पिता की रेलवे की नौकरी के सिलसिले में शुरू से वे पश्चिम बंगाल के खड़गपुर शहर मे स्थायी रूप से बसे रहे। साप्ताहिक संडे मेल समेत अन्य समाचार पत्रों में शौकिया लेखन के बाद 1995 में उन्होंने दैनिक विश्वमित्र से पेशेवर पत्रकारिता की शुरूआत की। कोलकाता से प्रकाशित सांध्य हिंदी दैनिक महानगर तथा जमशदेपुर से प्रकाशित चमकता आईना व प्रभात खबर को अपनी सेवाएँ देने के बाद ओझा पिछले 10 सालों से दैनिक जागरण में उप संपादक के तौर पर कार्य कर रहे हैं।
विशेषः दैनिक जागरण , खड़गपुर कार्यालय से संबद्ध रहते हुए माओवादी गतिविधियों व हिंसा पर विस्तृत लेखन।
संप्रति : अखबार के साथ ही सम-सामयिक विषयों पर निरंतर लेखन।