कुमुद अधिकारी

कुमुद अधिकारी

कुमुद अधिकारी

जन्म : 17 मई, 1966, पंचकन्या-4, इलाम, नेपाल
शिक्षा : विज्ञान में स्नातक, सेन्ट जोसफ कालेज दार्जीलिंग
लेखन     
प्रकाशन :

  • जिन्दगी एक फोटो-फ्रेम (अनूदित कहानी संग्रह)

  • पासपोर्ट का रंगहरू (तेजेन्द्र शर्मा की कहानियों का नेपाली अनुवाद)

साहित्यिक कोसेढुंगा, मातृभूमि, पल्लव, समष्टि, शब्द संयोजन, सारांश आदि साहित्यिक पत्रिकाओं  में  नेपाली में रचनाएँ प्रकाशित, श्री जनमत साप्ताहिक में विज्ञान स्तम्भकार, कुछ स्मारिकाओं में लेख रचनाएँ प्रकाशित
विभिन्न भारतीय पत्रिकाओं में और जाल-पत्रिकाओं में हिन्दी और नेपाली में रचनाएँ प्रकाशित
सम्पादन :

  • प्रधान सम्पादक, "साहित्यसरिता" (www.hindi.shaityasarita.org )

  • प्रबन्ध सम्पादक, "पेनहिमालय"(www.penhimalaya.netfirms.com)

  • अनुवाद संयोजक, "साहित्यिक कोसेढुंगा" त्रैमासिक

आबद्धता :

  • संस्थापक सदस्य, "साहित्यसंचार समूह", इटहरी

  • संस्थापक प्रमुख, "कृति संग्रहालय", इटहरी

सम्प्रति : विज्ञान शिक्षक, एसओएस हर्मन माइनर विद्यालय, इटहरी, सुनसरी, नेपाल।