तुम मेरा प्राण दीपक मैं तेरा आशियाना

18-01-2019

तुम मेरा प्राण दीपक मैं तेरा आशियाना

हर्यंक 'प्रांजल'

तुम मेरा प्राण दीपक मैं तेरा आशियाना
चल साथ में चलेंगे हमको जहाँ है जाना

टूटा हुआ हृदय था जब तुम मुझे मिली थी
पीड़ा का वो समय था जब तुम मुझे मिली थी
जीवन असार बेरस बेरंग लग रहा था
हारा हुआ थका सा बेढंग लग रहा था
हमको लगा पराजित रह जायेंगे समर में
और हम ठगे ठगे से बह जायेंगे भँवर में
लेकिन विधि में मेरी कुछ और ही लिखा था
सतरंगी वो धनुष जो तुमने मुझे दिखाया
विधि का विधान तब ही मेरी समझ में आया

तुम मेरा प्राण दीपक मैं तेरा आशियाना
चल साथ में चलेंगे हमको जहाँ है जाना॥

फिर से धवल किया था तुमने मेरे हृदय को
रस रंग भर खिला था मेरा हृदय धवल हो
कितने समर लड़े थे हमने समीप रहकर
और तब कहीं मिला था जीवन का ये समर्पण
मेरे लिए ख़ुशी से तुमने किये असीमित
बलिदान है वो साक्षी तेरे प्रेम के जो जीवित
मैं स्वप्न में भी उनको भूला नहीं कभी हूँ
तुम मुझको माफ़ करना मैंने कष्ट जो दिए हैं
मेरे प्राण की अनवरत श्वासें तेरे लिए हैं

तुम मेरा प्राण दीपक मैं तेरा आशियाना
चल साथ में चलेंगे हमको जहाँ है जाना॥

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें