जियो और जीने दो

06-02-2015

जियो और जीने दो

परी एम ’श्लोक’

तुम्हारी सरज़मीं पर उगते हैं
आतंक के पौधे,
देख-रेख में तैयार होता है
दहशतगर्दी का शज़र,
भावनाओं की शाख पर लटकते हैं
साज़िशों के फल...

क्या दोगे आखिर तोहफे में
अपनी आने वाली पीढ़ी को?
कैसे बनाओगे तुम
एक खूबसूरत कल?

सुनो !
कब्रिस्तानों में
बनायें नहीं जाते घर,
नफरतों के शीशमहल
होतें हैं कमउम्र,
यदि तुम्हारे शब्द
तुम्हारे कर्मो से मेल खाते,
तो तुम इंसानियत के
सबसे बड़े इम्तिहान में
यूँ फेल ना हो जाते...

रहनें दो...छोड़ो भी अब
बस बहुत हुआ...
इस तरह ना
आदमी को आदमी का
खून पीने दो,
इल्तिज़ा है मेरी यही
जियो और जीने दो !!

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में