इश्तिहार

निवेदिता शर्मा

सूरत भी हो, सीरत भी हो और सादगी भी हो
और उसके पास एक अच्छी नौकरी भी हो
खाना भी बनाये ग़ज़ब, गाड़ी भी चला ले,
घर के बड़े-बूढ़ों का कहना मानती भी हो

बाज़ार भी सँभाले, बचत पर नज़र रखे,
शौहर की कोई बात कभी टालती ना हो
बच्चों को पढ़ाये और रिश्ते-नाते सँभाले,
मैके की तरफ बेवजह वो झाँकती ना हो

आज़ाद तबीयत ना हो, ज़िद भी ना कुछ करे,
अपने लिये बेहतर है वो कुछ चाहती ना हो
ख़्वाहिश है सबकी, ऐेसी रब बनाये लड़कियाँ,
लें साँस भी हुकुम पे, वो ख़ुद सोचती ना हों

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें