ओ मेरे जन्मदाता
मैं हरा गेहूँ
दूध भरा
मेरी यह विनती है
जब मैं थक जाऊँ
और बने रोटी यह मेरी काया
मैं किसी शराबी
अघाये अय्याश की
आँत में न जाऊँ
किसी फटेहाल थके
पेट की जलती भट्टी में
स्वाहा होता हुआ
तृप्ति की धुन गुनगुनाऊँ
वही मोक्ष सही
मोक्ष होगा
मेरे सुनहरे विकास का।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें