देर तक

20-12-2014

देर तक

चेतन आनन्द

याद आते हैं हमें जब चंद चेहरे देर तक
हम उतर जाते हैं गहरे और गहरे देर तक।

चाँदनी आँगन में टहली भी तो दो पल के लिए
धूप के साये अगर आये तो ठहरे देर तक।

बंदिशें दलदल पे मुमकिन ही नहीं जो लग सकें
रेत की ही प्यास पर लगते हैं पहरे देर तक।

हम नदी हैं पर ख़ुशी है, हम किसी के हो गए
ये समंदर कब हुआ, किसका जो लहरे देर तक।

ये हक़ीक़त है यहाँ मेरी कहानी बैठ कर
गौर से सुनते रहे कल चंद बहरे देर तक।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

ग़ज़ल
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में