चाँद सितारों से क्या पूछें कब दिन मेरे फिरते हैं

10-06-2007

चाँद सितारों से क्या पूछें कब दिन मेरे फिरते हैं

आबिद अली आबिद

चाँद सितारों से क्या पूछें कब दिन मेरे फिरते हैं
वो तो बेचारे खुद हैं भिखारी डेरे डेरे फिरते हैं

 

जिन गलियों में हम ने सुख की सेज पे रातें काटीं थीं
उन गलियों में व्याकुल होकर साँझ सवेरे फिरते हैं

 

इस नगरी में बाग और वन की यारो लीला न्यारी है
पंछी अपने सर पे उठा कर अपने बसेरे फिरते हैं

 

लोग तो दामन सी लेते हैं जैसे हो जी लेते हैं
“आबिद” हम दिवाने हैं जो बाल बिखेरे फिरते हैं

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें