बरसात की एक शाम

15-06-2020

बरसात की एक शाम

डॉ. कीर्ति श्रीवास्तव (अंक: 158, जून द्वितीय, 2020 में प्रकाशित)

बरसात के भीगे मौसम में
ढलती हुई एक शाम में
आओ बैठो साथ में 
कुछ बात करते हैं
कुछ कहते हैं, कुछ सुनते हैं
कुछ अपनी और कुछ अपनों की
यूँ तो हर आदमी मशग़ूल है
अपनी ज़िंदगी की जुगत में
पर कुछ पल अपनों का साथ
एक सुकून सा दे जाता है
वो तमाम बातें जिन्हें हम नज़रंदाज़ कर देते हैं
ज़िन्दगी के किसी मोड़ पर हमे अक़्सर
वहीं बातें नज़र आ जाती हैं
वहीं बातें फिर दिल को दर्द दे जाती हैं 
कहने सुनने का सिलसिला शुरू हुआ
तो भी कुछ अनकही बातों से मानो
वक़्त कुछ देर थम सा गया हो
फिर भी वो बात कही नहीं जाती
जो बरसों से दिल में दबी दबी सी है
हर बात कहने और सुनने का 
अपना ही नज़रिया होता है
जो बात हम कह नहीं पाते 
वो भी आप समझ जाते हैं
चलो बैठ कर कहीं हम इस
सुहाने मौसम का लुत्फ़ उठाते हैं

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें