एक बन्दर काला था लम्बी पूँछ वाला था ऊँचे झाड़ पे रहता था मीठे फल खाता था एक आम तोड़ लिया चार आम गिरा दिया हम बच्चों ने देख लिया मिल जुलकर खा लिया।