डॉ. सरिता मेहता

डॉ. सरिता मेहता

डॉ. सरिता मेहता

डॉ. सरिता मेहता, प्रेसिडेंट विद्या धाम यू.एस.ए., फ़ाउंडर और सी.ई.ओ. ‘हेरिटेज़ ट्रेवल नेटवर्क’, ‘आर्ट फ़ॉर सोल नेटवर्क’ और ‘नानी के संग नेटवर्क’, बहुत ही सरल अभिव्यक्ति की कवयित्री, कहानीकार, नाटककार, साहित्यकार और कलाकार हैं। राइस यूनिवर्सिटी, ह्यूस्टन से लेक्चरार पद से सेवामुक्त सरिता जी, ह्यूस्टन यूनिवर्सिटी, न्यूयार्क यूनिवर्सिटी तथा चंड़ीगढ़, भारत में लगभग पच्चीस वर्ष तक हिन्दी भाषा, कला और भारतीय संस्कृति की लेक्चरार के तौर पर प्रध्यापक रहीं हैं। आजकल विद्या धाम की गतिविधियों में पूर्णतया समर्पित हैं तथा इसके इलावा, हिंदी भाषा में काव्य और कहानी के लेखन कार्य में स्वतन्त्र रूप से काम कर रहीं हैं।

अत्यंत सम्मान की बात है कि विद्या धाम यू.एस.ए. का एम.ओ.यू (MOU) गुजरात गवर्नमैंट के साथ पास हुआ है। जल्द ही यहाँ ह्यूस्टन में विद्या धाम, आयुर्वेद, योग तथा संस्कृति सिखाने की शाखा खोलेंगी।
शैक्षिक योग्यता:

  • एम.ए,हिस्ट्री, एम.एड, पीएच.डी (पंजाब यूनिवर्सिटी, चंड़ीगढ़)

  • एम.ए, फ़ाईन आर्ट्स (पंजाबी यूनिवर्सिटी,पटियाला), 

  • डिप्लोमा इन ज़रनेलीस्म, एडवांस डिप्लोमा इन रशियन लैंग्वेज (पंजाब यूनिवर्सिटी, चंड़ीगढ़)

  • मास्टर ऑफ़ डविनिटी (न्यूयार्क, यू.एस.ए), स्टारटॉक लैंग्वेज ट्रेनिंग्स

  • एडवांस डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एडमिनिस्ट्रेशन (न्यूयार्क, यू.एस.ए)

पुस्तक प्रकाशन: हिन्दी भाषा और इतिहास में प्रकाशित अपनी पाँच पुस्तकों के इलावा, इनकी रचनाएँ नामी पुस्तकों और पत्रिकाओं में भी संगृहीत हैं।                
सम्मान: मंच के साथ इन का बहुत पुराना नाता है, भारत, कनाडा और अमेरिका में सफलता पूर्वक कई कवि सम्मेलन कर चुकी हैं, और कवि गोष्ठियों में भाग ले कर सम्मानित हुई हैं। कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित हुई हैं। इनमें मुख्य हैं: ग्लोबल प्रमोशन ऑफ़ हैरिटेज ऑफ़ कल्चर थरो हिंदी, ट्रयुग्लोबल टीचर अवार्ड, आउटस्टैंडिंग अकम्पलिश्मेंट एंड कंट्रीब्यूशन इन हिंदी काव्य जगत अवार्ड, काव्य-मणि अवार्ड, साहित्य-मणि अवार्ड आदि।